पूजा समिति के अध्यक्ष प्रकाश मंडल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रामीण के सहयोग से मंदिर परिसर में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. शनिवार को वैदिक ब्राह्मणों ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की. श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ 24 घंटे में पूरा किया गया. इसके बाद हवन और महाआरती हुई. भंडारे का आयोजन किया गया.
महाभोग में खीर का किया गया वितरण
महाभोग में खीर का वितरण किया गया जिसमें महाभोग के रूप में काफी संख्या में लोगों ने हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस संबंध में आचार्य महेश पांडेय ने बताया कि कहा जाता है कि इस दिन मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन करने तथा व्रत रखने से लोगों को शक्ति प्राप्त होती है.ये लोग थे मोजूद
मौके पर लक्ष्मण मंडल, रोहित मंडल, बासुदेव मंडल, पवन मंडल, प्रकाश मंडल, विजय मंडल, नारायण यादव, प्रभात कुमार, अशोक ठाकुर, राजेश राणा, लालू यादव, सुजीत यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है