भाजपा देवरी व चतरो संयुक्त मंडल कमेटी ने मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा पुरनीगड़िया स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्रारंभ हुई. भाजपा के नेता व कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता का जयघोष लगाते हुए चतरो, पुरनाबथान स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर चतरो हटिया तक पहुंचे. यहां कार्यक्रम का समापन किया गया. तिरंगा यात्रा में जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, देवरी मंडल अध्यक्ष अजय राय, चतरो मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, विजयनंदन तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, रतन तिवारी, अविनाश चंद्र राय, उमेश राय, फाल्गुनी राय, सुरेश हाजरा, छोटू साव, उपेंद्र साव, गौतम तिवारी, दीपक तिवारी, बोधि यादव, अनिल सिंह, नवीन कुमार राय, सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

