सात जुलाई 1998 को अटका में माओवादियों ने की थी हत्या 27 वर्ष पूर्व सात जुलाई 1998 को अटका में माओवादियों ने पूर्व मुखिया मथुरा प्रसाद मंटल समेत धुपाली महतो, बिहारी महतो, सरयू महतो, दशरथ महतो, सीताराम महतो, तुलसी महतो, जगरनाथ महतो, रघुनाथ प्रसाद व मीरन प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी थी. उनकी याद में प्रतिवर्ष अटका स्थित पड़ाव मैदान में श्रद्धांजलि सभा होती है. सोमवार को आयोजित सभा में विधायक नागेंद्र महतो व उपस्थित लोगों ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन भी रखा गया. इसके बाद श्रद्धांजलि सभा हुई. विधायक श्री महतो ने कहा कि अटका गोलीकांड इतिहास का एक काला अध्याय था, जिसमें गरीब और मजदूर तबके की आवाज को दबाने की कोशिश की गयी. लेकिन उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया और आज भी उनका संघर्ष लोगों को प्रेरित करता है. विधायक ने आश्रित परिजनों के लिए सरकार से नौकरी की मांग की. सभा की अध्यक्षता स्व मथुरा प्रसाद के पुत्र दीपू मंडल ने की. मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य दुर्गेश साहू, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष बोर्डर, झामुमो के शत्रुघ्न प्रसाद मंडल, हरिहर मंडल, विनोद यादव, जीवलाल महतो, राजू सिंह, सुखदेव राणा, जगदीश महतो, मनोज सिंह, रवि सिंह, धनंजय सिंह, गोल्डेन जायसवाल, बीरू सिंह, दीपक साव, भुनेश्वर मोदी, राजेश मंडल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

