21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :निकाय चुनाव को ले कर्मि को दिया गया प्रशिक्षण

Giridih News :निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) रंथू महतो की अध्यक्षता में नगरपालिका चुनाव के तहत मतदाता सूची विखंडन को लेकर तीनों नगर निकायों का प्रशिक्षण शिविर लगा.

चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक कार्य समय सीमा में पूरा करें : रंथू महतो

नगरपालिका चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) रंथू महतो की अध्यक्षता में नगरपालिका चुनाव के तहत मतदाता सूची विखंडन को लेकर तीनों नगर निकायों का प्रशिक्षण शिविर लगा. प्रशिक्षण में सबसे पहले बड़की सरैया नगर पंचायत तथा धनवार नगर पंचायत के नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, सहकर्मी आदि को प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद गिरिडीह नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण मिला. इसमें चुनावी प्रणाली व त्रुटि रहित मतदाता सूची विखंडन और तैयार करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी गयी. रंथू महतो ने मतदाता सूची विखंडन का काम निर्धारित सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया गया. सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय और सहयोग के साथ चुनाव कार्य करने की बात कही गई. कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए त्रुटि रहित मतदाता सूची महत्वपूर्ण है. इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. उन्होंने मतदाता सूची प्रकाशन में नाम जोड़ना, हटाना या नाम में किसी भी प्रकार का संशोधन जैसे कार्य को समय सीमा में पूरा करने की बात कही. मौके पर सभी नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, सहकर्मी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें