21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दर्दनाक हादसा : पिकनिक मनाने आये तोपचांची के दो सगे भाइयों की हदहदवा झरना में डूबकर मौत

Tragic accident: धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत मदैयडीह के रहनेवाले दो सगे भाइयों की मौत हदहदवा झरना में डूबकर हो गयी. बच्चे अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने आये थे. घटना घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के कोदवारी गांव के पास की है. गिरिडीह-कोडरमा जिले की सीमा पर बहने वाली हदहदवा नदी पर यह झरना स्थित है.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाह्न 10.30 बजे मदैयडीह गांव निवासी गिरधारी साव व झरी साव अपने परिवार के साथ भावह अंजली देवी के मामा के घर गुंडरी आये थे. यहां से स्थानीय रिश्तेदारों के साथ ये लोग हदहदवा नदी पिकनिक मनाने गये थे. सभी लोग पिकनिक की व्यवस्था में जुटे थे. इसी बीच गिरधारी साव का 13 वर्षीय पुत्र विशाल गुप्ता और पांच वर्षीय विक्रम कुमार किसी तरह झरना की ओर चले गये. वहां फिसल कर वे झरने में गिर गये. हो-हल्ला होने पर परिजन दोनों को झरना से बाहर निकाले और धनवार रेफरल अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. गिरधारी साव झारखंड पुलिस में आरक्षी हैं और देवघर में तैनात हैं.

बताते चलें कि हदहदवा नदी गिरिडीह और कोडरमा जिला की सीमा पर स्थित है. इस नदी पर कोदवारी गांव के पास सुंदर झरना बना हुआ है. यहां सालों भर प्रकृति पसंद सैलानियों का परिवार संग आना-जाना लगा रहता है. नववर्ष के आसपास दिसंबर और जनवरी माह में भारी संख्या में लोगों का जुटान होता है. झरना का पानी जहां गिरता है, वहां गहरा गड्ढा बना गया. साथ ही, फिसलन के चलते हमेशा हादसे क्री संभावना बनी रहती है.

अगर घेराबंदी होती, तो नहीं होता हादसा

मृत बच्चों के परिजनों ने बताया कि सभी बड़े ही उत्साह के साथ परिवार संग पिकनिक मनाने आये थे. उनका आरोप था कि झरना के आसपास सुरक्षा की काेई व्यवस्था नहीं थी. अगर घेराबंदी होती तो बच्चों के साथ हादसा नहीं होता. घटना के बाद मृत बच्चों की मां ममता देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

आवेदन मिला है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है

शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. बच्चों के पिता ने इसे हादसा बताते हुए आवेदन दिया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. बच्चों के पिता पुलिस के जवान हैं और देवघर जिला मुख्यालय में पदस्थापित हैं. –

एसएन ईश्वर, ओपी प्रभारी, घोड़थंभाI

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel