सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा है कि झारखंड के गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के क्षेत्र की जनता का आवागमन इसी पुल से होता है, लेकिन इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
वर्ष 2020-21 में हुआ था पुल का निर्माण
इस पुल का निर्माण लगभग 20-21 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यकाल में हुआ था, इसपर बड़े-बड़े मालवाहक गाड़ियों का आवागमन होता रहता था. श्री उपाध्याय ने दोनों जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि जनहित में जल्द से जल्द इस पुल की वास्तविक स्थिति की जांच करवाकर निर्माण के लिए विभाग को आवश्यक निर्देश दें अन्यथा आंशका बनी हुई रहती है कि पुल से गुजरनेवाले राहगीरों के साथ बड़ी घटना न हो जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

