38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों लोगों ने बराकर नदी में आस्था की लगायी डुबकी

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को सरिया व आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों ने उत्तरवाहिनी बराकर नदी में आस्था की डुबकी लगायी और पूजा-पाठ की.

सरिया. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को सरिया व आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों ने उत्तरवाहिनी बराकर नदी में आस्था की डुबकी लगायी और पूजा-पाठ की. भगवान सत्यनारायण स्वामी व श्रीमद् भागवत की कथा का श्रवण किया. बताया जाता है कि वैशाख महीना में भगवान श्री विष्णु का नौंवां अवतार भगवान बुद्ध के रूप में हुआ था. यह महीना अपने आप में महत्वपूर्ण है. आस्था से जुड़े लोग पूरे बैसाख में व्रत में रहते हैं. साधुओं की टोली पंचाग्नि तापती है. लोग सात्विक भोजन करते हैं. वैशाख पूर्णिमा पर नदियों में स्नान कर दान-पुण्य करते हैं. बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान के बाद दान-पुण्य करने का अपना एक अलग महत्व रहा है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्री विष्णु (गंगाजल) में निवास करते हैं. इस दिन भगवान श्री हरि की पूजा करने से सहस्र गुना फल मिलता है. इसे लेकर गुरुवार की सुबह से ही राजदहधाम स्थित बराकर नदी में स्नान करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरिया, बगोदर, बिरनी, विष्णुगढ़, मरकच्चो, चलकुसा, परसाबाद, चिचाकी, चौधरीबांध, धनवार, खोरीमहुआ सहित विभिन्न क्षेत्रों से लोग स्नान के लिए पहुंचे. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में कई वॉलंटियर्स तैनात किये गये थे. लोगों ने मेले का आनंद भी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें