शुक्रवार सुबह जब बच्चे व शिक्षक स्कूल पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ मिला. बच्चे कार्यालय से चाबी निकालकर क्लास रूम को खोलने गये, तो स्मार्ट टीवी समेत अन्य सामान गायब देखा. बच्चों ने इसकी सूचना शिक्षकों को दी. इसके बाद शिक्षकों को चोरी होने की जानकारी हुई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ठाकुरचंद मंडल ने दूरभाष पर बताया कि शुक्रवार सुबह स्कूल पहुंचे, तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ मिला. कार्यालय में ही स्कूल के अन्य कमरों की चाबी थी. चोरों ने पहले कार्यालय का ताला तोड़ा. कार्यालय से अन्य कमराें की चाबी निकाल ली और दूसरे क्लास का ताला खोलकर कमरे में लगा स्मार्ट बोर्ड दो पीस, बड़ा यूपीएस दो पीस, टैब एक पीस, मंतरा एक पीस, बूफर दो पीस की चोरी कर ली, और पुनः चाबी कार्यालय में रख दिया. चोर लगभग चार लाख रुपये की सामग्री ले गये हैं. कहा कि भरकट्टा पुलिस से शिकायत की गयी है. ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. स्कूल से स्मार्ट टीवी समेत अन्य सामानों की चोरी हुई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

