फिटकोरिया पंचायत के छछंदो गांव में जल जीवन मिशन के तहत लगाये गये जलमीनार में लगे मोटर की चोरी होने से गांव में जल संकट उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में संवेदक के कर्मी ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से जांच की मांग की है. दिये गये आवेदन में सतीश नाथ आदेश कंस्ट्रक्शन कंपनी बलिया उत्तर प्रदेश के कर्मी यशवंत राय ने कहा है कि छछंदो गांव के पिंटू शर्मा घर के पास सोलर से चलने वाली जलमीनार को स्थापित किया गया है. यहां पर पानी सप्लाई के लिए लगाये गये मोटर व तार की चोरी हो गयी है. ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर शनिवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया. मोटर व तार चोरी होने से गांव में जलापूर्ति ठप हो गयी है. ग्रामीणों ने संवेदक से पुनः मोटर लगाकर जलापूर्ति शुरू करने की मांग की है. मुखिया तरन्नुम परवीन का कहना है कि मोटर की चोरी दुर्भाग्यपूर्ण है. यह महत्वपूर्ण योजना है. इसे सभी को मिलकर बेहतर तरीके से संचालित करना है. कहा त्योहार का समय चल रहा है, वहीं गर्मी भी दस्तक दे चुकी है. संवेदक को शीघ्र दूसरा मोटर लगाने का निर्देश दिया. कहा किसी भी सूरत में जलापूर्ति बंद नहीं होनी चाहिये. आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है