सिरसिया में ब्लॉक के पीछे रहने वाले रिटायर्ड प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिन्हा अपने पैतृक गांव चैनपुर मधुबन दुर्गापूजा मनाने गये थे. शुक्रवार की सुबह उनके पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. जब वह घर लौटे तो देखा कि अलमारी और बक्से टूटे मिले और सारा सामान बिखरा मिला सोना-चांदी के जेवरात, नगदी समेत करीब 18 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति गायब है. उनके मकान में रह रहे किरायेदार का कमरा भी चोरों ने नहीं छोड़ा और वहां से भी कीमती सामान उड़ा ले गये.
शीतलपुर में दो घरों का ताला तोड़ा
इधर, शीतलपुर इलाके में भी चोरों ने दो घरों का ताला तोड़ा. मनोज सिन्हा अपने पैतृक गांव तिसरी और रौशन सिन्हा अपने खरगडीहा के बैलकुंडी गांव पूजा में शामिल होने गये थे. चोरों ने दोनों के घरों का ताला तोड़ दिया. जब परिवार के सदस्य वापस लौटे, तो घर अस्त-व्यस्त पड़ा था. अलमारी, ट्रंक और बक्से सभी टूटे पड़े थे और करीब चार-पांच लाख की संपत्ति गायब मिला. चोरी से शीतलपुर व सिरसिया इलाके में दहशत का माहौल है. लोग कह रहे हैं कि हर साल पूजा के दौरान गांव खाली हो जाते है और चोर इसका फायदा उठाते हैं. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सदल-बल पहुंचे और जांच की. घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाया गया है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है : थाना प्रभारी
मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
प्रोफेसर कॉलोनी में को भी बनाया निशाना
इधर, नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार की रात चोरों ने शिवनारायण पांडेय के घर को निशाना बनाया. वह अपने परिवार के साथ दुर्गापूजा मनाने गांव भंवरडीह बेंगाबाद गये थे. गुरुवार की सुबह करीब पड़ोसियों ने फोन कर चोरी की सूचना दी. सूचना पर वह लौटे. गृहस्वामी ने बताया कि चोर रसोई घर की खिड़की उखाड़कर अंदर घुसे. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और अलमारी व दीवान का लॉक तोड़कर 50 हजार नकद, करीब छह लाख रुपये मूल्य के जेवरात, 22 हजार का कैमरा और अन्य कीमती सामान ले गये. सूचना पर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार व एसआई विक्रम कुमार सदल-बल पहुंचे और फिंगरप्रिंट समेत अन्य सैंपल इकट्ठा किया. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाये हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

