उमेश ने बाइक की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उसने शनिवार को ओपी में आवेदन दिया. स्थानीय निवासी अभिमन्यु शर्मा, इंद्रदेव यादव, लोकेश कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा विद्यालय परिसर और भीड़ वाले स्थानों पर गश्त बढ़ाने की मांग की है. बता दें कि पिछले करीब 10 दिनों के भीतर धनवार थाना क्षेत्र से करीब आधा दर्जन बाइक की चोरी हो चुकी है. ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

