शहरी क्षेत्र के आजाद नगर में एक युवक ने नाले में फंसे एक कुत्ते के पिल्ले की जान बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल ली. घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने देखा कि नाले में फंसा एक पिल्ला बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है. बिना देर किये युवक तुरंत नाले में उतर गया और पिल्ले को बचाने की कोशिश करने लगा. इस प्रयास में वह खुद नाले के स्लैब में फंस गया. जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर युवक पर पड़ी, वे तुरंत मौके पर पहुंचे. सब्बल व हथौड़ी के सहारे स्लैब तोड़कर करीब आधे घंटे के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. राहत की बात यह रही कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आयी. युवक के साहस और लोगों की तत्परता से न सिर्फ उसकी जान बची बल्कि पिल्ला भी सुरक्षित नाले से बाहर निकाल लिया गया. घटना के बाद मोहल्ले में मौजूद लोगों ने युवक की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

