जिला खनन निरीक्षक विश्वनाथ उरांव, एएसआइ राजकुमार सिंह ने बुधवार को खोरीमहुआ में ओवरलोडेड पत्थर लदे तीन हाइवा को पकड़ा है. चालकों द्वारा कागजात नहीं दिखाने पर खनन विभाग की टीम ने तीनों हाइवा (जेएच12 इ 6045, ओडी 23 जी2672 तथा जेएच11आर 7111 को जब्त कर लिया है. खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चालकों द्वारा बिना वैध दस्तावेज के पत्थर की अवैध तरीके से ढुलाई की जा रही थी. इस संबंध में सूचना मिलने पर कार्रवाई की गयी. तीनों हाइवा मालिकों को भारी जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की राशि जिला खनन कार्यालय में जमा करायी गयी है. छापेमारी में खनन विभाग के प्रकाश राम, हवलदार बृंदानंद प्रसाद आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है