आयोजन. नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने झामुमो के स्थापना दिवस की तैयारी लिया जायजा
प्रशासनिक अधिकारियों को दिये कई निर्देश
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को झंडा मैदान में झामुमो स्थापना दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों समेत झामुमो के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. मंत्री श्री सोनू ने झंडा मैदान में बन रहे पंडाल, मुख्य अतिथियों की इंट्री प्वाइंट, कार्यकर्ताओं के बैठने का स्थल, शहीद वेदी स्थल, झंडा मैदान में प्रवेश द्वार, साफ-सफाई, चलंत शौचालय समेत अन्य तैयारियों की जानकारी ली. मंत्री श्री सोनू ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से विचार विमर्श किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम स्थल पहुंचने के मार्ग पर विचार किया गया. गे इस बारे में विचार मंथन किया गया. झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए प्रवेश द्वार में कोई परेशानी ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. यह भी कहा गया कि झंडा मैदान में प्रवेश करने के दौरान कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखा जाय. इस मौके पर मंत्री श्री सोनू ने कहा कि चार मार्च को आहूत झामुमो स्थापना दिवस को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है. अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.चार स्थानों पर बनेगा पार्किंग जोन
चार मार्च को जिले के विभिन्न प्रखंडों से वाहनों पर सवार होकर आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए चार स्थानों पर पार्किंग जोन बनाने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने एसडीओ को निर्देश दिया कि वह प्रशासनिक स्तर से पार्किंग जोन के बारे में रिलीज जारी करें. इस दौरान अंटा बंगला मैदान, बाजार समिति प्रागंण, सर्कस मैदान आदि स्थलों पर पार्किंग जोन बनाने की बात कही गई है. इस मौके पर झामुमो के संयोजक प्रमुख संजय सिंह ने अधिकारियों से कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यकर्ता तीर धनूष के साथ झंडा मैदान पहुंचते हैं, ऐसे में उनलोगों को कोई परेशानी ना हो, इस पर ध्यान दिया जाय. इस मौके पर नगर थाना प्रभारी शैलेस कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, झामुमो नेता पप्पू रजक, नूर अहमद अंसारी, सुमन सिन्हा, अभय सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है