जिले में धूमधाम से मना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, जगह-जगह हुआ कार्यक्रम का आयोजन
समाहरणालय प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान गिरिडीह जिला प्रशासन की महिला पदाधिकारियों, कर्मियों, महिला पुलिस कर्मियों के साथ समाज में बेहतर सेवा प्रदान करने वाली नारी शक्तियों को सम्मानित किया गया. मौके पर सभी से प्रगतिशील समाज के विकास में एक बड़ी बाधक बनी सामाजिक कुरीति भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा व बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया. महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना सहित सरकार की ओर से संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महिला उत्थान और उनकी सुरक्षा पर बल दिया गया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. मौके पर रजत आनंद ने बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति दी. इसके अलावा बच्चियों ने भी गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.मैट्रिक की पांच टॉपर्स को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम में मैट्रिक की 5 टॉपर्स को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला कोषागार पदाधिकारी अनंत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती समेत अन्य संबंधित अधिकारी और महिलाएं उपस्थित थीं. अपर समाहर्ता श्री बिरूआ ने महिलाओं के अधिकार और समाज में उनके अनुकरणीय योगदान हेतु बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की. कहा कि महिलाएं न केवल परिवार की धुरी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन में भी निभा रहीं महत्वपूर्ण भूमिका अपर समाहर्ता श्री बिरूआ ने कहा कि गिरिडीह जिले की महिलाएं न केवल परिवार की धुरी हैं, बल्कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, स्वच्छता, समाजसेवा और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. चाहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हो या महिला सहायिका हो या नगर निकाय की सफाई कर्मचारी, इन सभी ने जिले को स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध बनाने में अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया है. जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने कहा कि जिले में महिलाओं की भूमिका केवल परिवार और समाज तक सीमित नहीं है, बल्कि वे प्रशासनिक, सामाजिक और स्वच्छता अभियानों में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.महिला दिवस केवल एक तारीख नहीं, बल्कि महिलाओं के संघर्ष व उपलब्धियों का प्रतीक
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने कहा कि आज का दिन नारी शक्ति के सम्मान का दिन है. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस केवल एक तारीख नहीं, बल्कि महिलाओं के संघर्ष, सशक्तीकरण और उपलब्धियों का प्रतीक है. आज की महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने कहा कि नारी शक्ति के सम्मान में आज का आयोजन न केवल महिला सशक्तीकरण का प्रतीक बनेगा, बल्कि जिले की महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगा. कहा कि कई महिलाएं ने समाज में अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से महत्वपूर्ण बदलाव लाए हैं. यह सम्मान समारोह न केवल उनकी उपलब्धियों को मान्यता देगा, बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेगा कि वे अपने हक और अधिकारों के
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है