13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचा गांव, दी गयी सलामी

Giridih News :बगोदर के पास जीटी रोड पर मंगलवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में मृत बेंगाबाद के चपुआडीह गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान कोलेश्वर रविदास (53) का शव बुधवार की दोपहर गांव पहुंची. घटना में उनकी पत्नी रेखा देवी घायल हो गयी थी.

चपुआडीह गांव पहुंचकर अधिकारियों ने परिजनों को दी सांत्वना

बगोदर के पास जीटी रोड पर मंगलवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में मृत बेंगाबाद के चपुआडीह गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान कोलेश्वर रविदास (53) का शव बुधवार की दोपहर गांव पहुंची. घटना में उनकी पत्नी रेखा देवी घायल हो गयी थी. शव आने पर सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह के अलावा बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह उनके घर पर पहुंचे और मृतक जवान को तिरंगा झंडा के साथ सम्मान दिया. कोलेश्वर की मौत से परिजन के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानदुखी हैं. अधिकारियों ने मृतक की पत्नी को तत्काल 75 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिये. साथ ही विभाग से मिलने वाली सभी सुविधाओं को शीघ्र दिलाने का भरोसा दिया. बताया कि उनके पुत्र को योग्यता के अनुसार नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी. थाना प्रभारी ने जिला बल की ओर से भी मदद का भरोसा दिया है. कहा पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है. उनकी समस्या का त्वरित निष्पादन होगा.

साला की बेटी की शादी में भाग लेकर लौट रहा था जवान

बताया जाता है कि कोलेश्वर मणिपुर के इंफाल में पदस्थापित थे. उसके एक पुत्र व एक पुत्री है. वह छुट्टी पर घर आये थे. उसके पुत्र की शादी 16 अप्रैल को संपन्न हुई थी. वह अपनी पत्नी रेखा के साथ बाइक से अपने ससुराल बरकट्ठा गये थे. वहां उनके साले की पुत्री का शादी थी. शादी के बाद वापस लौटने के दौरान बगोदर में दुर्घटना हो गयी. जवान का पार्थिव शरीर गांव में आने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने नम आंखों से जवान को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद दाह संस्कार के लिए श्मशाम घाट ले जाया गया, जहां अधिकारियों व जवानों ने उन्हें सलामी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel