रविवार की शाम से लापता था आठवीं कक्षा का छात्र आर्यन
बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी मुहल्ला वार्ड नंबर दो निवासी संजय राम का 15 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार का शव एक कुएं से सोमवार को बरामद हुआ. शव के मिलते ही परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल है. आर्यन सरिया स्थित एक निजी विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था. जानकारी के अनुसार वह रविवार की शाम लगभग चार बजे से घर से लापता था. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि खोजबीन के बाद भी आर्यन का पता नहीं चलने पर, सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद भी कोई खबर नहीं मिली. सोमवार की दोपहर परिवार के लोग घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में बने कुएं में झग्गर डाल कर उसे ढूंढने लगे. इसी दौरान झग्गर में उसका शव फंस गया. सूचना मिलते ही सरिया पुलिस पहुंची तथा जांच में जुट गयी. मृतक का पिता संजय रविदास तथा मां गुड़िया देवी दैनिक मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. परिवार काफी गरीब है. संजय रविदास ने बताया कि उसके दो पुत्र और दो पुत्रियों में आर्यन सबसे बड़ा था. पढ़ने में भी काफी होनहार था. उसे लड़ाई-झगड़ा से भी मतलब भी नहीं था. इसके बाद भी यह कैसे हुआ, कहा नहीं जा सकता है. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग जुटे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. सरिया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

