गड्ढे में जल जमाव से दुर्घटना की आशंका
बेंगाबाद -चतरो मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क की स्थिति को देखते हुए छोटकी खरगडीहा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से मरम्मत की मांग की है. मुखिया ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है. कहा है कि बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन है. इस सड़क पर बेंगाबाद से लेकर पारडीह तक कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इन गड्ढों में हाल में हुई बारिश के कारण पानी जमा हो गया है. इससे गड्ढे का अंदाजा नहीं लगने से राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. कहा लंबे समय से पथ की मरम्मत नहीं करायी गयी है. चौक-चौराहों पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.छोटकी खरगडीहा चौक में गड्ढा तालाब में बदल
ावहीं, छोटकी खरगडीहा चौक में गड्ढा तालाब में बदल गया है. कहा चौक में नाली की व्यवस्था नहीं होने के कारण घरों व प्रतिष्ठानों से निकलने वाली गंदा पानी गड्ढे में जमा होता है. इससे दुर्घटना के साथ बीमारी की भी आशंका बनी हुई है. मुखिया ने सड़क की मरम्मत के साथ छोटकी खरगडीहा चौक में नाली निर्माण की मांग अधिकारी से की है. कहा है जनहित में दोनों कार्य जल्द कराना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

