बैंकों के बाहर सुबह से ही कतार में लग रहे हैं दूर-दराज के ग्रामीण
हाल के दिनों में बैंक खाता का केवाइसी और आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए विभिन्न बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. सबसे अधिक भीड़ गिरिडीह कोर्ट रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया और कालीबाड़ी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ाैदा के बाहर उमड़ रही है. बैंक ऑफ बड़ाैदा के बाहर सुबह छह बजे से लोग पहुंच जा रहे हैं. लोगों को सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब बैंक में लिंक फेल हो जाता है. सुबह छह बजे ही लंबी दूरी तय कर ग्रामीण गिरिडीह पहुंचकर लाइन में लग जाते हैं. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को प्रखंड स्तर पर इस तरह की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए. पदमा देवी, श्रीराम, सोनी कुमारी, जलवा परवीन आदि ने बताया कि वह कई दिनों से परेशान हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

