8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी हैं प्रासंगिक

Giridih News :गिरिडीह शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान जिले के छात्र-छात्राओं समेत सभी युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला.

युवा दिवस. जिले में जगह-जगह हुआ कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं में उत्साहगिरिडीह शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान जिले के छात्र-छात्राओं समेत सभी युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला. चौक-चौराहों से लेकर विभिन्न दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान लोगों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रेरक प्रसंग सुने, साथ ही उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया.

जीडी बगेड़िया बीएड कालेज में फैकल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन

जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें संसाधन शिक्षक व मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह महाविद्यालय राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ बालेंदु शेखर त्रिपाठी मौजूद थे. सबसे पहले महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय बगेड़िया, सचिव संगीता बगेड़िया, सदस्य सोनल बगेड़िया, नीलरतन खेतान, आलोक मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. प्रशिक्षुओं ने स्वागत गान, संथाली नृत्य व स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर कविता पाठ किया. डॉ बालेंदु शेखर त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी जी ने भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में फैलाया. अजय बगेड़िया ने कहा कि अगर हमें सफलता प्राप्त करनी है तो प्रयास शत प्रतिशत करनी चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने किया. मौके पर अध्यापिका वंदना चौरसिया, वीणा झा, रजनी कुमारी, माधुरी कुमारी, गुलफ़्शन अख्तर, सोनी कुमारी, आर्गो चटर्जी, आनंद पांडे, अरनव सामंता, अरविंद कुमार, मृत्युंजय मिश्रा, अशोक पटेल, अमित कुमार, पंकज गुच्छैत शामिल थे.

स्वामी विवेकानंद युवाओं के हैं प्रेरणा स्रोत: रजनी कौर

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सरिया में कई जगहों पर स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. विवेकानंद चौक स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर भाजपा के जिला मंत्री रजनी कौर, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल सहित अन्य लोगों ने मल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान स्वामी विवेकानंद अमर रहें, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा. इस अवसर पर रजनी कौर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. हमें उनके बताए हुए मार्गों पर चलने की आवश्यकता है. वहीं त्रिभुवन मंडल ने कहा कि विवेकानंद भारतीय सभ्यता संस्कृति के प्रबल समर्थक थे. सिद्धि व सृष्टि कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में बताया.

वहीं सरिया महाविद्यालय में शनिवार को विवेकानंद जयंती को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं गैर सरकारी संगठन नारी उत्थान मंच ने भी विवेकानंद जयंती मनायी. सचिव किरण वर्मा ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर नंदकिशोर पांडेय, आशीष तर्वे, कुशकांत प्रसाद सिंह, उमेश प्रसाद, राहुल मंडल, शंकर मंडल, छोटी मंडल, रघु वर्मा, मोहन पासवान, केदार दास, रवि रंजन, दिनेश वर्मा, सिद्धि, सृष्टि, राजेंद्र, जनक दुलारी वर्मा, विकास, पवन, संतोष कुमार पांडेय, मनोज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel