10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबलीगी जमात के लोगों की स्वाब जांच रिपोर्ट निगेटिव

गिरिडीह : जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है कि अब तक जितने भी लोगों की कोरोना जांच के लिए स्वाब भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह जिले से अब तक 17 तबलीगी जमात समेत 19 लोगों का स्वाब लेकर कोरोना […]

गिरिडीह : जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है कि अब तक जितने भी लोगों की कोरोना जांच के लिए स्वाब भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह जिले से अब तक 17 तबलीगी जमात समेत 19 लोगों का स्वाब लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था . दो लोगों का पूर्व में ही जमदेशपुर में स्थित एमजीएम में जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी पूर्व में ही निगेटिव आ चुकी है. जबकि विभिन्न मस्जिद व मदरसे से पकड़े गये तबलीगी जमात के 79 लोगों में से 17 लोगों का स्वाब लेकर रांची में स्थित रिम्स भेजा गया था.

पुलिस ने तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 79 लोगों को अलग-अलग इलाके से पकड़ा था और उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया था इनमें गावां में आठ, देवरी में 6, ताराटांड़ में 12, गांडेय में 12, डुमरी में 12 और पचंबा में 29 लोग क्वारंटाइन में हैं. फिलहाल ये सभी क्वारंटाइन केंद्रों में रहकर 14 दिन की अवधि पूरी करेंगे. इस रिपोर्ट के आने के बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें