16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :पांच बजे शाम तक छात्राओं को खाना नहीं मिला खाना, अभिभावकों ने किया हंगामा

Giridih News :जमुआ के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को रविवार की शाम पांच बजे तक दोपहर का खाना नहीं मिला, तो बच्चियों से मिलने पहुंचे अभिभावक हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि बच्चियों को मेनू के अनुसार खाना व नाश्ता नहीं दिया जा रहा है.

मामला कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जमुआ काजमुआ के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को रविवार की शाम पांच बजे तक दोपहर का खाना नहीं मिला, तो बच्चियों से मिलने पहुंचे अभिभावक हंगामा करने लगे. कुम्हारगड़िया के सिकंदर वर्मा, भूपतडीह की सरिता देवी, मनोज यादव, तरडीहा के मनोज यादव, उखरशाल की उगनी देवी, जमुआ के सुबोध यादव, हारोडीह के अमित कुमार व कलावती देवी, नावाडीह की सबीना खातून, पोबी के महेंद्र दास ने बताया कि रविवार को हमलोग अपने बच्चियों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान बच्चियां कहने लगी कि आज दोपहर का खाना नहीं मिला है. कहा कि हर दिन मेनू के अनुसार भोजन नहीं परोसा जाता है. इस बात को लेकर जब हमलोग वार्डेन विजय लक्ष्मी से मिलने गये, तो वह कहने लगी कि आज गैस खत्म हो गया है, इसलिए दोपहर का भोजन तैयार नहीं हो पाया. इधर छात्राओं ने कहा कि हमलोगों को मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है. आज नाश्ता में सिर्फ पोहा दिया गया. नाश्ता व भोजन सही समय पर नहीं मिलता है.

क्या कहते हैं बीडीओ

जमुआ के बीडीओ अमलजी ने कहा कि अगर विद्यालय में गैस नहीं था, तो कोयला पर खाना बनाकर छात्राओं को भोजन देना चाहिए था. अगर मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है, तो इसकी जांच करायी जायेगी. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि जो भी समस्या है, वह लिखित रूप में दें. इसमें कार्रवाई निश्चित रूप से होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel