23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: स्पोर्ट्स अकादमी ने मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया

Giridih News: अकादमी के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बताया कि यह मैदान क्षेत्र के खिलाड़ियों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए व्यायाम और खेल का मुख्य केंद्र है, लेकिन आए दिन विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक सभाओं के आयोजन के बाद मैदान की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता.

डुमरी स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से सोमवार को एसएसकेबी हाई स्कूल के मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मैदान में लगातार बढ़ रही गंदगी और अव्यवस्था को देखते हुए अकादमी के सदस्यों ने खुद हाथ में झाड़ू थामकर सफाई की. इस दौरान मैदान की दशा देखकर खिलाड़ी और स्थानीय लोग खासे नाराज दिखे. अकादमी के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बताया कि यह मैदान क्षेत्र के खिलाड़ियों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए व्यायाम और खेल का मुख्य केंद्र है, लेकिन आए दिन विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक सभाओं के आयोजन के बाद मैदान की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता, जिससे यह गंदगी का अड्डा बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास करने में कठिनाई होती है और मॉर्निंग वॉक या जॉगिंग करनेवालों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. कई बार स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है. इसी को देखते हुए अकादमी ने स्वेच्छा से सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया. इस अभियान में कई स्थानीय युवाओं ने भी भाग लिया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. राजकुमार महतो ने प्रशासन से मांग की कि मैदान की नियमित सफाई की व्यवस्था की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel