23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लिया गया जायजा, डीसी ने दिया निर्देश

Giridih News: डीसी ने नियमित रूप से लाभुकों को पेंशन से लाभान्वित करने तथा शेष लाभुकों के आधार सीडिंग का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.

डीसी रामनिवास यादव ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने स्पांसरशिप योजना पर सर्वाधिक फोकस किया. उन्होंने इस पर बल दिया कि इस योजना का लाभ हर जरूरतमंद बच्चा को हर हाल में मिलना चाहिए.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

बैठक के दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने डीसी को पेंशन योजनाओं, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना (एनएफबीएस), मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व विधवा पेंशन व अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की जानकारी दी. डीसी ने नियमित रूप से लाभुकों को पेंशन से लाभान्वित करने तथा शेष लाभुकों के आधार सीडिंग का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.

वित्तीय सहयोग करने की एक सरकारी पहल

उपायुक्त ने स्पांसरशिप योजना के तहत जिले में बच्चों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यह सुनिश्चित करने को कहा कि इस योजना का लाभ हर जरूरतमंद बच्चा को मिले. इसका प्रचार-प्रसार भी कराने को कहा. इसके अलावा उपायुक्त ने इस योजना को लेकर जागरूकता बढ़ाने और अधिकाधिक बच्चों को इसके दायरे में लाने के निर्देश दिये. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि योजना का लाभ उपयुक्त लोगों तक पहुंचे और कोई भी बच्चा योजना से वंचित न रहे. यह योजना बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की एक सरकारी पहल है. खासकर उन बच्चों के लिए जिनके माता-पिता नहीं हैं या गंभीर परिस्थितियों में हैं. यह योजना बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है.

मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल दुरुस्त हो

इस दौरान डीसी ने मंईयां सम्मान योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा तय तिथि के अनुरूप योजना का लाभ पात्र लाभुकों को देने की बात कही. साथ ही उन्होंने योजना के पोर्टल को सुधारने का कार्य जल्द कराने का निर्देश दिया. बैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड यूनिट के कर्मी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel