23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News:जंयती पर याद किये गये सर जेसी बोस

Giridih News:महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस को उनकी जयंजी पर गिरिडीह के लोगों ने याद किया. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

विधायक ने सर जेसी बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सर जगदीश चंद्र बोस की जयंती पर शनिवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने झंडा मैदान व व गिरिडीह विज्ञान भवन के अंदर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जेसी बोस के विचारों के आत्मसात करने पर बल दिया गया. विधायक श्री सोनू ने कहा कि गिरिडीहवासी इस बात के कृतज्ञ हैं कि सर जेसी बोस का नाम शहर से जुड़ा. सर जेसी बोस को याद कर आज लोग गौरवान्वित होते हैं. इसलिए गिरिडीह में बनने वाली यूनिवर्सिटी का नाम भी सर जेसी बोस रखा गया. गिरिडीह के तमाम प्रबुद्ध लोगों ने भी इस नाम का समर्थन किया. इस बात की खुशी है कि सर जेसी बोस का नाम इस यूनिवर्सिटी के साथ गिरिडीह के साथ अजर अमर होगा और इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चों को उनके संबंध में जानकारी मिलेगी. यहीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर प्रभाकर कुमार, राजेश सिन्हा, डॉ अनुज कुमार, मुन्ना कुशवाहा, रामजी यादव, उपेंद्र सिंह, वरुण कुमार, चंद्रशेखर सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.

एबीवीपी ने मनायी सर जेसी बोस की जयंती

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह इकाई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सर जेसी बोस की जयंती झंडा मैदान स्थित प्रतिमा और विज्ञान भवन में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि सर जे सी बोस भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे. उन्हें भौतिकी, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और पुरातत्व का गहरा ज्ञान था. जेसी बोस पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने रेडियो व सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर शोध किया. वनस्पति विज्ञान में उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण व अपूर्व खोज की. साथ ही ये भारत के पहले वैज्ञानिक शोधकर्त्ता थे. साथ ही भारत के पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने एक अमरीकन पेटेंट प्राप्त किया. इन्हें रेडियो विज्ञान का पिता माना जाता है. ये विज्ञानकथाएं भी लिखते थे और इन्हें बंगाली विज्ञानकथा-साहित्य का पिता भी माना जाता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोबा भावे विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य रंजीत राय, जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, रोहित बर्णवाल, अनीश राय, दीपा कुमारी, संजना कुमारी, शुभम तांती, सदानंद राय, अभिजीत सिंहा, अंकित पासवान, माही सिंहा, सलोनी कुमारी, पूनम कुमारी, बबिता कुमारी, रीना कुमारी, विवेक कुमार, करीना कुमारी, रेनू कुमारी, देवदत्त कुमार, मनिषा कुमारी, रिचा कुमारी, सावित्री कुमारी, नंदनी कुमारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel