गावां काली मंडा परिसर में ग्रामीण युवा एकता मंच ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनायी. छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जीतू सिंह ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने लोगों से कहा कि शिवाजी महाराज की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर ललित पांडेय, किशोर सिंह, राजेंद्र बरनवाल, मुकेश राम, मनीष शर्मा, अजीत पांडेय, सचिन कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार, भीम हाड़ी, करण राम, आयुष कुमार, आदिप, अनिकेत, अमन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है