14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :भजन पर झूमे बरात में शामिल शिव भक्त

Giridih News :बगोदर प्रखंड के गांवों में भगवान शंकर की बरात निकाली गयी. गोपालडीह के केंदुआटांड में, बगोदर-सरिया रोड के गुप्तेश्वरनाथधाम समेत अन्य शिव मंदिरों से बरात निकली. इसमें युवक-युवतियां भगवान शिव और मां पार्वती की वेशभूषा में दिखे.

बगोदर प्रखंड के गांवों में भगवान शंकर की बरात निकाली गयी. गोपालडीह के केंदुआटांड में, बगोदर-सरिया रोड के गुप्तेश्वरनाथधाम समेत अन्य शिव मंदिरों से बरात निकली. इसमें युवक-युवतियां भगवान शिव और मां पार्वती की वेशभूषा में दिखे. हर हर महादेव के जयघोष के साथ पूरे शिवभक्तों ने नगर का भ्रमण किया. इस दौरान टेकलाल चौधरी, शंकर महतो, नारायण साव, उमेश शर्मा, राजू साव, विनोद साव समेत अन्य महिला-पुरुष शामिल थे.

खोरीमहुआ में चुस्त-दुरुस्त रही सुरक्षा व्यवस्था

खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस तैनात रहा. डोरंडा, धनवार, बल्हारा, घोड़थंभा, कुबरी, तारानाखो समेत अन्य शिवालयों में भोलेनाथ के भक्तों ने जलाभिषेक किया गया. वहीं, देर शाम भोलेनाथ की भव्य बरात निकाली गयी. अनुमंडल पुलिस की कई टीम मंदिरों तथा बरात के रास्ते पर में मुस्तैदी से तैनात थी. ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने बताया कि उनके क्षेत्र के बभनी, कुबरी, तारानाखो, मकड़ीहा समेत अन्य मंदिरों में स्टैटिक पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्वक महाशिवरात्रि पूजा हुई. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel