11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :समग्र शिक्षा अभियान के तहत रूआर कार्यशाला

Giridih News :समग्र शिक्षा अभियान के तहत रूआर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें छूटे हुए बच्चों का नामांकन, बच्चों के विद्यालय में ठहराव समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी.

किसी भी बच्चे का स्कूल में नामांकन छूटे नहीं, सरकारी स्कूलों में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन व उपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग के निर्देश पर समग्र शिक्षा अभियान गिरिडीह ने रूआर कार्यक्रम 2025 के तहत सोमवार को प्रखंड सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला की. प्रमुख रामू बैठा, बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मधेसिया, बीइइओ अशोक कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्यामदेव राय, बीपीओ मुकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रमुख ने कहा कि सरकार बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए 16 दिनों का अलग-अलग कार्यक्रम चला रही है. इसका सीधा संबंध है कि शैक्षणिक माहौल बढ़ाने, बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को समझाने और शिक्षा को लेकर बच्चों को प्रेरित करने से हैं. कहा कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत नहीं होती है. इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाती है. उसे सूचनापट्ट में लगाया जाये. कहा कि जनप्रतिनिधि शिक्षकों के साथ हैं.

सरकार के निर्देश का अक्षरशः करें पालन : बीडीओ

बीडीओ ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का शिक्षक अक्षरश: पालन करें. नयी चीजों को पढ़ाई में शामिल करें, ताकि बच्चों को बदलाव दिखे और उनकी रुचि बढ़े. सीओ ने कहा कि गुरु को पिता से महान माना गया है. इसे चरितार्थ करना शिक्षक का काम है. छोटे-छोटे बहुत बच्चे होटल व अन्य जगहों पर काम करते हैं, इसका एक डाटा प्रस्तुत करना चाहिए था, जिसे प्रस्तुत नहीं किया गया है. कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं. उनके जीवन से खिलवाड़ नहीं करें, क्योंकि शिक्षा से ही विकास संभव है. कमजोर बच्चों को अलग से पढ़ाया जाना है, लेकिन ऐसा कहीं होता नहीं दिख रहा है. सरकारी विद्यालय से प्राइवेट स्कूल की ओर बच्चे भाग रहे हैं. यह शिक्षकों की कमजोरी दिखाती है. परिस्थितियों के अनुकूल काम करें, तभी बदलाव संभव है. बीइइओ व बीपीओ ने सभी 16 निर्देशों की जानकारी विस्तार से दी. कार्यशाला में मुखिया मुकेश यादव, सहदेव यादव, सहायक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, बीआरपी, सीआरपी अंजनी कुमार, फिदा हुसैन, दामोदर कुशवाहा, शिक्षक गंगाधर रविदास, दीनदयाल सिंह, शंभु कुमार गुप्ता, सहायक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव यादव, अरुण शर्मा, भाजपा नेता सूरज कुमार मोदी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel