हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तथा विभिन्न सवारी गाड़ियों में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रविवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 20 लोग पकड़े गये. इन्हें आरपीएफ पोस्ट लाकर रेलवे दंडाधिकारी के समक्ष ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया. इस संबंध में निरीक्षक प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि महिला डिब्बे में यात्रा करने के आरोप में कुल तीन व्यक्ति पकड़े गये, इनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 162 कायम की गयी. जबकि अनधिकृत रूप से रेलवे लाइन क्रॉस करने के आरोप में चार लोग पकड़े गये, इनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 147 कायम की गयी. वहीं विकलांग कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करने के विरुद्ध सात लोग धराये. इनके ऊपर रेलवे एक्ट 155 व पायदान पर सफर करने के आरोप में कुल छह लोगों पर रेलवे एक्ट 156 के तहत मामला पंजीकृत किया गया. उक्त लोगों ने अपने-अपने अपराध को स्वीकार किया तथा भविष्य में इस प्रकार की गलती की पुनरावृत्ति न करने की बात कही. रेलवे दंडाधिकारी द्वारा उक्त सभी लोगों के विरुद्ध जुर्माना राशि जिसकी वसूली के पश्चात पकड़े गए. सभी 20 लोगों से जुर्माना राशि की वसूली के पश्चात उन्हें मुक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

