सदस्यों ने प्रखंड में चल रहे अबुआ आवास, मनरेगा योजना तथा पीएम आवास के जिओ टैग में अनियमितता को लेकर कई सवाल उठाये. सदस्यों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में हुए चापाकल की अधिकांश बोरिंग घर की चहारदीवारी के अंदर कर दी गयी है. बांधी के पंचायत समिति सदस्य राजेश यादव ने पंचायत क्षेत्र में अबुआ आवास चयन में पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप लागाया. कहा कि सक्षम व सामर्थ्यवान लोगों को अधिकांश आवास आवंटित कर दिये गये हैं. सदस्यों ने पंचायत सचिव पर पीएम आवास में पंसस को दरकिनार कर मनमाने ढंग से जिओ टैग करने की शिकायत की. लोगों ने बैठक में सीओ व कई विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जतायी. इन शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए प्रमुख ने बीडीओ को मुखिया और पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर मनमानी पर रोक लगाने और व्यवस्था में सुधार करने को कहा. कहा कि 20 मार्च तक सुधार नहीं हुआ तो पंस सदस्यों के साथ वे भी अनशन के लिए बाध्य हो जायेंगे. बीडीओ ने शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बताया कि चापाकल मरम्मति का काम पंचायत स्तर पर किया जायेगा. इस दौरान घोड़थम्बा बाजार में शौचालय की मरम्मति तथा सोखता निर्माण, धनवार प्रखंड कार्यालय के सामने शौचालय निर्माण, प्रखंड परिसर में शेड व पेवर्स ब्लॉक निर्माण का प्रस्ताव भी लिया गया. बैठक में बीपीआरओ प्रदीप कुमार, बीटीएम रंजीत वर्मा, बीपीओ सुरेंद्र बरनवाल, पंसस निरंजन तिवारी, रविंद्रनाथ सिंह, प्रवीण सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, कुंदन यादव, मो रउफ, धनराज रजक, एकेंद्र यादव, विजय पांडेय, राम प्रवेश यादव, मजहर अंसारी, राजेश यादव, प्रवेश यादव, रंजीत साव आदि ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है