करीब चार साल पहले 2020 में वन विभाग ने वन क्षेत्र में बोरिंग करने के आरोप में बोरवेल गाड़ी को जब्त कर रेंज ऑफिस सरिया परिसर में रखा था. बीते 3 मार्च को वन विभाग के राज्य सचिव ने गाड़ी रिलीज करने का आदेश जारी किया. गाड़ी मालिक मंगलवार को जब रिलीज ऑडर लेकर वन विभाग कार्यालय सरिया पहुंचे तो उन्होंने उक्त बोरवेल गाड़ी को जली हुई अवस्था पाया.
इसे लेकर पीड़ित विवेकानंद राय ने कहा कि वन विभाग की सुरक्षा में जब्त गाड़ी में आग कैसे लगी यह वन विभाग समझे. इस स्थिति में गाड़ी कैसे लें. वन विभाग गाड़ी में हुए नुकसान की पूरी भरपाई करे. अन्यथा पुनः सक्षम न्यायालय में जाकर इंसाफ की गुहार लगाएंगे.गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता लगाने को ले जांच हो रही है : रेंजर
इस संबंध में सरिया वन विभाग के रेंजर सुरेश राम ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कार्यालय के काम से बाहर था. जानकारी मिली है कि गाड़ी में आंशिक नुकसान हुआ है. लेकिन आग कैसे लगी, इसकी जांच हो रही है. उसके बाद आगे कुछ कहा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है