आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा का नजाम अंसारी है. नाबालिग के पिता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. आवेदन में कहा था कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री के साथ स्कूल आने-जाने के दौरान आरोपी हमेशा साथ छेड़छाड़ करता था और भगा के जाने की भी धमकी देता था. कई बार समझाया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. उसकी पुत्री के साथ बहला-फुसलाकर कई बार दुष्कर्म किया. जब बेटी विरोध करती थी, तो उसे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था. इसी बीच 20 जून को वह घर में घुस गया. जब वह युवक परिवार के सदस्यों की आवाज सुनी, तो वह भाग गया. मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

