लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. श्री गांधी ने मंगलवार की शाम को फोन पर पूर्व सांसद के पुत्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह से बात की. उन्होंने पूरी जानकारी ली और अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. इससे पूर्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने भी धनंजय सिंह से फोन पर बात कर अपनी गहरी संवेदना जतायी.
पूर्व सांसद के परिजन से मिले विधायक चुन्ना सिंह
कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के निधन की सूचना पर सारठ के विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह बुधवार को चतरो पहुंचे और परिजनों का ढाढ़स बंधाया. कहा कि तिलकधारी बाबू के निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे हम सभी मिलकर उसे भरना होगा.जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो में हुई शोक सभ
ाजनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो में शोक सभा हुई. नेतृत्व प्रधानाचार्य अजय कुमार राय ने की. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने एक मिनट का मौन रखा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक शैलेश मिश्र, शैलेंद्र कुमार भोक्ता, पंचदेव राय, संदीप कुमार राय, गोविंद कुमार साव, प्रकाश मुर्मू, मौसम कुमार, लिपिक वीरेंद्र कुमार सिंह, आदेशपाल लालजीत आदि मौजूद थे.राजकीय सम्मान नहीं दिये जाने पर नाराजगी
पूर्व सांसद को राज्य सरकार द्वारा राजकीय सम्मान नहीं दिये जाने से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है. कांग्रेस जमुआ प्रखंड कमेटी अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, बीस सूत्री सदस्य सच्चिदानंद सिंह, निरंजन तिवारी, मनोज राय, रणधीर चौधरी, इम्तियाज अंसारी, निरंजन राय, अभिनंदन प्रसाद सिंह, मोतीलाल शास्त्री, सीताराम पासवान, रूपेश कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह समेत अन्य ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

