23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: एनजीओ और दान के नाम पर हजारों लोगों से राधास्वामी संगठन ने वसूली मोटी रकम

Giridih News: वसूली के आरोप के बाद पचंबा थाना की पुलिस ने जांच-पड़ताल तेज कर दी है. वहीं, गिरफ्तार शमीम अख्तर की पत्नी ने कई चौंकाने वाले तथ्यों को उजागर किया है, तो वहीं कई अन्य लोगों ने तरह-तरह का वादा देकर धोखा दिये जाने का आरोप संगठन पर लगाया है.

राधास्वामी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे शमीम अख्तर की गिरफ्तारी के बाद संगठन चर्चे में है. बताया जा रहा है कि लोगों लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का वादा कर कंपनी ने हजारों लोगों को किस्तों पर ऋण दिलाया है. अब जब ऋण की राशि वापसी में कई लोगों को परेशानी हो रही है, तो राधास्वामी संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. एनजीओ और दान के नाम पर गिरिडीह जिले में हजारों लोगों से राधा संगठन ने मोटी रकम की वसूली की है. इस वसूली के आरोप के बाद पचंबा थाना की पुलिस ने जांच-पड़ताल तेज कर दी है. वहीं, गिरफ्तार शमीम अख्तर की पत्नी ने कई चौंकाने वाले तथ्यों को उजागर किया है, तो वहीं कई अन्य लोगों ने तरह-तरह का वादा देकर धोखा दिये जाने का आरोप संगठन पर लगाया है.

एनजीओ के नाम पर रजिस्टर्ड संस्था कई व्यावसायिक योजनाओं का कर रहा है संचालन

राधास्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया के समक्ष स्पष्ट किया है कि उनका संगठन एनजीओ के तहत रजिस्टर्ड है और यह संगठन न ही किसी को वाहन आदि बेचता है और ना ही किसी को फाइनेंस की सुविधा देता है. इसके बावजूद जांच-पड़ताल के क्रम में यह बात सामने आयी है कि यह कंपनी कई योजनाओं का संचालन व्यावसायिक तरीके से कर रहा है. वाहन योजना, एफएमसीजी योजना, टेंट और कैटरीन की व्यवस्था करने की योजना, आवास योजना, उपहार योजना के नाम पर व्यवसाय चलाया जा रहा है. राधा स्वामी संगठन ने विभिन्न प्रचार माध्यमों में खुद ही यह स्पष्ट किया है कि कोई भी वाहन खरीदने पर एक्स-शोरूम की कीमत पर 40 से 50 प्रतिशत तक का छूट दी जायेगी. वहीं एफएमसीजी की योजना में बाजार के सामान्य मूल्य पर उपलब्ध कराने का सशर्त वादा किया गया है. जबकि वैवाहिक कार्यक्रम या अन्य अवसरों पर 11 हजार से 21 हजार रुपये में टेंट, डेकोरेशन व कैटरिंग की पूर्ण व्यवस्था का ऑफर दिया गया है. आवास योजना में तो लोगों को प्रलोभन देने के लिए मात्र एक लाख 71 हजार रुपये में खुद की जमीन पर घर बनवाने का भरोसा दिया गया है. इसके अतिरिक्त विभिन्न सामग्रियां उपहार योजना पर कम कीमत पर देने की बात कही गयी है.

पुलिस से कई लोगों ने की है शिकायत

इधर, गिरफ्तार शमीम अख्तर की पत्नी जैतुन परवीन ने राधास्वामी संगठन पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद कई लोगों ने पुलिस से संगठन के कार्यशैली की शिकायत की है. गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीखावा निवासी सुनील कुमार राणा का कहना है कि संगठन की ओर से उन्हें 60 प्रतिशत की छूट पर 36 किस्तों में एक बाइक दिलायी गयी थी. प्रत्येक किस्त की रकम संगठन के द्वारा दिया जाना था, लेकिन संगठन ने मात्र दो किस्त देने के बाद अपना पल्लू झाड़ लिया. बताया कि जब इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिन्हा के पास शिकायत की, तो कहा गया कि जिसको रकम दिये हो, उससे वसूली करो. वहीं अलग-अलग इलाके से भी लगभग आधा दर्जन लोगों ने आपबीती सुनायी है.

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गये पटना

संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठने के बाद सोमवार को कई लाभुकों ने संगठन के प्रदेश कार्यालय का चक्कर लगाया. जानकारी मिली कि राधास्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिन्हा और संगठन के जिला प्रभारी अनीशा सिन्हा पटना चले गये हैं. मामले पर और पूछताछ की गयी तो संगठन से जुड़े सुबोध सिंह ने बताया कि दोनों राधास्वामी संगठन के पटना में स्थित केंद्रीय कार्यालय में ताजा हालात पर चर्चा करने को गये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुई घटनाओं पर केंद्रीय कार्यालय में विस्तृत विचार-विमर्श करने के लिए दोनों पदाधिकारियों को बुलाया गया है.

संगठन की जांच के लिए एसआइटी गठित : एसपी

इधर, गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि राधास्वामी संगठन की जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के साथ संगठन ने वादाखिलाफी या धोखाधड़ी की है, तो उसकी शिकायत संबंधित थाने में करें. उन्होंने कहा कि कि संगठन के कार्यशैली और उनपर लगे आरोपों के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गयी है. अनुसंधान और जांच के क्रम में जितनी भी बातें आयेगी, उसके बाद आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. डॉ विमल ने बताया कि संगठन पर नगद मोटी रकम लेने का जो आरोप लगाया गया है, उसकी भी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि किन परिस्थितियों में इतनी मोटी रकम का लेन-देन नगद के रूप में किया गया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस हर बिंदु पर पड़ताल कर रही है. बता दें कि पचंबा थाना में जैतुन प्रवीण के शिकायत के आधार पर अनुसंधान तेज कर दिया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(2),318(4). 336(2), 336(3), 338, 316 (2), 316(5), 351(2) और द प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम (बैनिंग) एक्ट 1978 के तहत मिले आरोपों पर जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक संगठन से संगठन का बायलॉज और संगठन का बैंक खाता के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा व जिला प्रभारी अनीशा सिन्हा के व्यक्तिगत बैंक खाते का भी डिटेल्स खंगालने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel