डुमरी अनुमंडल का डुमरी थाना परिसर, बगोदर-सरिया अनुमंडल का बगोदर तथा खोरीमहुआ अनुमंडल का पंचायत भवन व धनवार थाना परिसर में कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में आमलोग नाअपनी शिकायतें रख सकेंगे.
निर्धारित समय सीमा में किया जायेगा शिकायतों का निस्तारण
प्राप्त शिकायतों का निवारण मौके पर अथवा निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जायेगा. गिरिडीह पुलिस ने जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी समस्याएं रखने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि आम नागरिक अपने आसपास, गांव-मुहल्ले की समस्याएं भी साझा कर सकते हैं, जिससे संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है