अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रखंड परिसर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले किया गया. पीएलवी सुबोध कुमार साव ने लोगों को कानून से संबंधित जानकारी दी. कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस यह सुनिश्चित करता है, कि दुनिया में कोई भी न्याय से वंचित ना रहे. यह मानवाधिकार की सुरक्षा और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. पीएलवी हीरा देवी ने कहा कि आज आम लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले विभिन्न कानून की जानकारी निःशुल्क दी जा रही है. लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से बाल मजदूर, बाल विवाह, नशाखोरी जैसे कानून शामिल हैं. लोगों को नालसा और झालसा के प्रोजेक्ट और सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर गौतम कुमार, प्रवेश कुमार, प्रवीण वर्मा, मनीष कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

