दो महिलाओं की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को गावां थाना के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया. मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे काफी संख्या में चरकी, निमाडीह समेत कई गांवों के महिला-पुरुष नारेबाजी करते हुए गावां थाना पहुंचे और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसकी सूचना पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद गावां थाना पहुंचे व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने लोगों से कहा कि आवेदन मिलने के बाद से लगातार महिला की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी होंगे, सभी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिप सदस्य पवन चौधरी, सकलदेव यादव, अशोक मिस्त्री, अखिलेश यादव समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे. हालांकि शाम चार बजे गिरफ्तार हत्यारोपी श्रीकांत ने थाना में आत्महत्या कर ली.
मामले की जांच की जांच की जा रही है
मामले की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना में श्रीकांत के अलावा और कौन-कौन शामिल थे. जांच के बाद सभी पर कार्रवाई की जायेगी.
राजेंद्र प्रसाद, एसडीपीओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

