गावां बस स्टैंड परिसर में लोगों के द्वारा कचड़ा व गंदगी फैलाए जाने पर लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. सोमवार को आसपास के ग्रामीण जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी के साथ बस स्टैंड पहुंचे व आक्रोश व्यक्त किया. लोगों का कहना था कि वर्षों पूर्व यहां बस स्टैंड का निर्माण करवाया गया था. उस समय यहां बसों का ठहराव भी होता था. बाद में सभी वाहन गावां बायपास सड़क पर लगे रहते हैं, इससे यह पूरी तरह उपेक्षित हो गया है. परिसर में लोग कचरा व मृत पशुओं आदि को फेंक देते हैं. परिसर के अंदर खुले में शौच भी करते हैं. दुर्गंध से आसपास लोग परेशान हैं. कई बार पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी है, लेकिन समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि मामले को ले वे पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देंगे. बस स्टैंड को व्यवस्थित कर के इसे चालू करवाना चाहिए. पहल नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

