दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं सीताराम, उनकी पत्नी काम करने गयी थी गिरिडीह
बिरनी प्रखंड की शाखाबारा पंचायत के चितनखारी गांव के सीताराम यादव के बंद पक्के मकान में मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे अचानक आग लग गयी. घर से धुआं निकलते देखकर पड़ोसियों ने हो हल्ला किया. इसके बाद ग्रामीण जुटे और कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. सड़क निर्माण कार्य करा रहे संवेदक ने कई टैंकर पानी भेज कर आग बुझाने में सहायता की. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना खोरीमहुआ के अग्निशमन कार्यालय को दी, लेकिन वहां से बताया गया कि गिरिडीह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में वाहन को भेजा गया है. कोडरमा के अग्निशमन विभाग को सूचना दी जा रही है. वहां से ही वाहन आयेगा. कोडरमा से वाहन के आने में काफी विलंब होने पर ग्रामीणों ने स्वयं आग को बुझा लिया. इसके बाद कोडरमा से आ रहे अग्निशमन वाहन को जयनगर से ही वापस लौटा दिया गया. सूचना मिलते ही शाखाबारा पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और भरकट्टा ओपी पुलिस व बिरनी के सीओ संदीप मधेसिया को इसकी जानकारी दी. भरकट्टा ओपी के एसआई जितेंद्र सिंह व सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी इंद्रदेव पंडित भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट सीओ को दी जायेगी और आपदा राहत से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जायेगा.
शार्ट सर्किट से लगी घर में आग
सीताराम यादव की पत्नी अंजू देवी ने बताया कि उनके पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं, जबकि वह स्वयं गिरिडीह में अपने मकान में रहकर जमुआ प्रखंड में जेएसएलपीएस में काम करती है. मंगलवार की सुबह घर में ताला बंद कर गिरिडीह चली गयी थी. अचानक ग्रामीणों ने घर में आग लगने की सूचना दी, तो वह वापस घर लौटी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया कि घर में आग लगने से चावल, धान का बीज, आलू, पुआल समेत मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना में उसे एक लाख की क्षति हुई है. आग बुझाने में ग्रामीण लक्ष्मण यादव, मनोज शर्मा, राजेंद्र यादव, सुखदेव यादव समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष ने सहयोग दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है