बेंगाबाद. घर में अकेली युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामला मधवाडीह पंचायत गांव का है. पीड़िता ने कहा है कि मुहर्रम के सातवीं को परिजन रात में गांव के इमामबाड़ा गये थे. घर में उसकी मां सोयी हुई थी. इस दौरान गांव का ही अधेड़ बाॅस उर्फ रईस खान उसके घर पहुंच गया और गलत हरकत करने लगा. विरोध करने पर उसने उसके मुंह में कपड़ा डाल दिया और अंधेरा का लाभ उठाकर उसे में अपने घर ले गया. घर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके चंगुल से छूटने के बाद वह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने स्थानीय अंजुमन कमेटी के पास मामले को रखा. अंजुमन कमेटी ने सोमवार को पंचायत की तिथि निर्धारित की. पंचायत में मामला नहीं बनने के बाद पीड़िता बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर (कांड संख्या 99/25) मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि अधेड़ ने हाल में ही अपनी बेटी की शादी की है. घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

