प्रभात इंपैक्टवहीं कई अन्य वाहनों पर नियम विरुद्ध नंबर प्लेट, हेलमेट नहीं पहनने, कागजात में कमी और फिटनेस संबंधित खामियों के आधार पर चालान भी काटे गये. बता दें कि प्रभात खबर में 10 दिसंबर को गिरिडीह में बाइकर्स का बढ़ा आतंक, तेज रफ्तार और मॉडिफाइड साइलेंसर से सहमे लोग शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी. इसको एसपी डॉ कुमार ने गंभीरता से लिया.
अचानक हुई कार्रवाई मचा हड़कंप
अचानक हुई इस कड़ी कार्रवाई से सड़क से गुजर रहे बाइकर्स व वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. कई लोग जांच से बचने के लिए गलियों और वैकल्पिक रास्तों की ओर भागते दिखे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की टीम ने ऐसे वाहन चालकों को भी पीछा कर रोका और नियम के तहत चालान या वाहन जब्ती की कार्रवाई की. जांच के दौरान एक राजनीतिक दल के स्थानीय नेता का चार पहिया वाहन भी उक्त मार्ग से गुजर रहा था. वाहन के सभी शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन रोका और मौके पर ब्लैक फिल्म हटवायी. इसके साथ ही वाहन पर लगे पार्टी के झंडे को भी नियम विरुद्ध पाये जाने पर हटाया गया.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार होगी कार्रवाई : ट्रैफिक डीएसपी
ट्रैफिक डीएसपी कौसर अली ने कहा कि गिरिडीह शहर में पिछले कुछ समय से मॉडिफाइड साइलेंसर और तेज रफ्तार बाइकर्स के कारण लगातार ध्वनि प्रदूषण और सड़क सुरक्षा संबंधी समस्या बढ़ गई है. ऐसे तत्वों पर अब कड़ी कार्रवाई जरूरी हो गयी है, उन्होंने कहा की चलाया गया अभियान केवल शुरुआत है. यह कोई एक दिवसीय कार्रवाई नहीं है. शहर के सभी प्रमुख मार्गों, मार्केट और भीड़ वाले इलाकों में नियमित रूप से ऐसे विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा. जिन वाहनों में अवैध साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, गलत नंबर प्लेट या अन्य नियम विरुद्ध परिवर्तन पाये जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
ब्लैक फिल्म लगी एसयूवी को पुलिस ने किया जब्त
नगर थाना पुलिस ने एक काले रंग की एसयूवी को ब्लैक फिल्म लगे होने और चालक के पास लाइसेंस नहीं रहने के कारण जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार एसयूवी बस स्टैंड की ओर से गुजर रही थी. इसी दौरान नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार की नज़र वाहन पर पड़ी. संदेह होने पर उन्होंने वाहन को रुकवाया और जांच की. जांच में पाया कि गाड़ी के शीशे पर अवैध ब्लैक फ़िल्म लगी थी. इसी क्रम में चालक पुलिस को ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं दिखा सका. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन पाने से वाहन को सीज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक नियमों को लेकर लगातार अभियान चल रहा है और नियम तोड़ने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

