प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कौशल गावां से अपने घर की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में युवक के साथ उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है. घटना के बाद 108 एंबुलेंस के सहयोग से उसे गावां अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉ काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया. दूसरी घटना गावां-पटना पथ की है. यहां एक युवक सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था जिसे कुछ लोगों के सहयोग से गावां अस्पताल लाया गया. यहां वह इलाजरत है. घायल युवक पटना निवासी रत्न स्वर्णकार (22) पिता नरेश स्वर्णकार बताया जा रहा है.
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार निवासी काली दास (38) सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार काली अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से अहिल्यापुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था. माधवा के पास अचानक सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गयी. टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. हादसे में उसकी पत्नी सुरक्षित रही, जबकि बच्चे को हल्की चोट आयी है. वहीं, धक्का मारने वाली बाइक को लेकर चालक फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

