प्रतापपुर निवासी सतीश कुमार ने जमुआ पुलिस को आवेदन देकर कहा कि बुधवार की सुबह वह अपने दुकान दुर्गा टेंट हाउस में था. इसी बीच टिंकू रविदास पिता बासुदेव रविदास घाघरा ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर जन्मदिन कार्यक्रम पर टेंट बुक करने का बात कही और बयाना लेने के लिए जमुआ पार्क डोमनपहाड़ी बुलाया. वह दोपहर 01:30-02:30 बजे के बीच पार्क गेट पहुंचा. इसी दौरान पीछे से एक चार पहिया वाहन आकर उसके सामने रुका. वाहन चालक ने उसका नाम-पता पूछा. अचानक सचिन कुमार पंडित एवं अन्य चार अज्ञात व्यक्ति हथियार के साथ गाड़ी से उतरकर औप पकड़ ली मारपीट शुरू कर दी.
पिस्टल दिखाकर दी जान से मारने की
धमकी
विरोध करने पर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद सभी ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उसके दाहिने हाथ की एक अंगुली जख्मी हो गयी. लाठी-डंडा और मुक्कों से पिटाई के कारण उसके माथे, गाल और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आयी है. बताया कि हमलावरों ने उसकी सोने की चेन और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. वहीं, उसे अपने साथ ले जाने के लिए डिक्की में जबरन बंद करने का प्रयास किया. जमुआ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

