नगर थाना पुलिस की एक टीम शुक्रवार को डुमरी में छापेमारी करने पहुंची, लेकिन टीम को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पहले शहरी क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग लड़की और युवक डुमरी इलाके में छिपे हुए हैं, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची, दोनों फरार हो चुके थे. मामले की शिकायत कुछ दिन पूर्व हुई थी, जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की और एक युवक अचानक लापता हो गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

