बता दें कि घटना बीते 26 जनवरी के रात की है. एक घर में हुए ब्लास्ट से पूरे मोहल्ले की नींद उड़ गयी थी. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर की दीवार गिर गयी थी. वहीं घर का छत भी उपर की ओर उठ गया था. घटना के बाद पूरे इलाके के लोग वहां जुट गए थे और घर में सो रहे सात लोगों को घर से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये थे.
घटना के बाद सभी लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां एक महिला की भी मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने में जुट गयी थी.फोरेंसिक टीम कर चुकी है जांच
इधर जब ब्लास्ट कैसे हुआ यह पता नहीं चल पाया तो गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश के बाद घटना के दूसरे दिन मंगलवार को मामले की जांच के लिए राजधानी रांची से फोरेंसिक टीम को बुलवाया भी गया. फोरेंसिक टीम में तीन सदस्य शामिल थे. टीम घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही ब्लास्ट हुए कमरे के अंदर गयी और कमरे के अंदर जांच करना शुरू कर दी.उस वक्त सदर एसडीपीओ के अलावा मुफस्सिल थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद थे. टीम के द्वारा लगभग दो घंटे तक घटनास्थल से सैंपल्स ली गयी और एक एक चीजों को बारीकी से जांच किया गया. इसके बाद टीम बाहर आयी. टीम के बाहर आने पर जब उनसे कारणों का पूछा गया तो उनकी ओर से कहा गया था कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. इसके बाद फोरेंसिक टीम सैंपल्स को अपने साथ लेकर जांच के लिए रांची लेकर चली गई. लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट आने की कोई चर्चा नहीं है.
वहीं उसी दिन गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने भी घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था. वहीं गैस सिलिंडर ब्लास्ट नहीं होने की पुष्टि भी हो चुकी है. क्योंकि गैस सिलिंडर सही सलामत पाया गया था.अब तक चार लोगों की जा चुकी है जान
बता दें कि ब्लास्ट की घटना में गृहस्वामी उमेश दास, इनकी पत्नी सविता देवी, सास देवंती देवी, ससुर टुकन दास, बेटी लक्ष्मी कुमारी, बड़ा बेटा संदीप कुमार, छोटा बेटा सन्नी कुमार बुरी तरह से झुलस गये थे. इसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था जहां सबसे पहले सास देवंती देवी की मौत हो गई थी.इसके बाद सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया था जहां पहले ससुर टुकन दास, फिर पत्नी सविता देवी और फिर गृहस्वामी उमेश दास की भी मौत हो गई.
चल रही है जांच : थाना प्रभारी
इधर मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना के बाद से लगातार प्रतिदिन घटनास्थल के अलावा अगल बगल के इलाके में छानबीन की जा रही है. इसके अलावा अगल बगल के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सैंपल्स कलेक्ट किया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है