बिरनी प्रखंड से फरार प्रेमी-प्रेमिका को स्थायनी पुलिस ने पकड़कर पूछताछ कर रही है. इसकी सूचना मिलने पर दोनों के परिवार के लोग थाना पहुंचे. प्रेमी इसी थाना क्षेत्र के डढागीर का रहने वाला आशिन अंसारी है. प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के साथ रहने के लिए जिद पर अड़ा हुए हैं. प्रेमिका के परिवार के सदस्य थाना प्रभारी से दोनों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं. साथ ही प्रेमी को प्रेमिका के परिवार को हवाले करने की मांग कर रहे है. लेकिन, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि प्रेमिका के परिवार ने पुत्री को भगा ले जाने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन पर दोनों को पकड़ कर थाना लाया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि तीन बच्चे का पिता आशिन ने एक युवती को अपने जाल में फंसाकर बीते चार सितंबर को लेकर भाग गया था. युवती के घर नहीं लौटने के बाद परिजन ने उसकी खोजबीन करते हुए बिरनी पुलिस को सूचना दी. तब से दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस जुटी थी. मोबाइल पर संपर्क कर थाना प्रभारी ने दोनों को दिल्ली से बुलाया. वहीं, आशिन की पत्नी ने कहा कि पति 11 अगस्त को कमाने के लिए मुंबई जाने की बात कह घर से निकला था. पांच सितंबर को पुलिस घर पर जांच करने पहुंची, तब उसे इसकी जानकारी मिली. कहा कि पति को दूसरी शादी नहीं होने दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

