यातायात नियमों की अवहेलना से हो रहे सड़क हादसे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने एक नयी योजना बनायी है. मृत्यु के देवता यमराज का रूप धारण कर पुलिस की टीम सड़क पर उतरकर राहगीरों को जागरूक कर रही है. ऐसा ही नजारा शनिवार की दोपहर खंडोली मोड़ पर दिखा. बेंगाबाद पुलिस की टीम यमराज के वेश धरे एक व्यक्ति के साथ खंडोली मोड़ पर मुस्तैद थी.
अनाथ हुए परिवार का संकट बताया गया
यातायत के नियमों की अनदेखी करने वाले राहगीरों को यमराज का रूप धरे व्यक्ति ने मौत के बाद के दृश्य को समझाया. बताया अकारण मौत के मुंह में जाने से उसके परिवार पर क्या संकट आने वाले हैं. इसका ख्याल रखना चाहिए. बताया सुरक्षित यात्रा करने के लिए घर से निकलते ही सड़क यातायात नियमों का पालन अवश्य करें. यमराज का रूप धरे व्यक्ति ने नियम तोड़ने वालों को अपनी भाषा में हड़काया भी. नियम तोड़नेवाले चालकों ने यमराज से माफी मांगते हुए आगे से गलती नहीं दुहराने का भरोसा दिया.
जारी रहेगा अभियान
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रयास वाहन चालकों को समझाने व जागरूकता लाने के लिए किया गया है. वरीय पुलिस अधिकारियों की पहल पर यह जागरूकता अभियान जारी रहेगा . मौके पर एसआई विजय कुमार मंडल, एएसआई अशोक कुमार, उदय प्रसाद सिंह सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है