मुहर्रम के अवसर पर अंजुमन कमेटी गांडेय के बैनर तले गांडेय मुस्लिम मोहल्ला स्थित इमामबाड़े के पास नुमाइशी अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख राजकुमार पाठक व इंस्पेक्टर कमाल खान ने लाठी खेलकर किया. इसमें दलवाडीह, गिरनियां, रकसकुट्टो, परमाडीह, तुरुकतोपा, लोहारी, कर्रीबांक, मंझलाडीह समेत अन्य गांवों की अखाड़ा टीमों ने भाग लेकर अपने करतब दिखाये. मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी कुंदन पाठक, विशिष्ट अतिथि सीओ मो हुसैन, थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, मुखिया अमृतलाल पाठक, उप मुखिया मो शमशेर समेत अन्य ने सभी अखाड़ा टीमों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में सदर मो महमूद, सेकरेट्री मो.सरफराज, झामुमो के ध्रुवदेव पंडित, हाजी मो शमीम, राजकुमार राम, श्याम पाठक, मो आलम, नियाज अहमद, मो वसीम, मो सोनू,सरवर आलम, मो पिंटू, मो हैदर, मो आरिफ, मो डबलू, मो.कैफ, मो असलम, मो एजाज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

