16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: रेलिंग तोड़ पुल पर रुकी पिकअप वैन, बाल-बाल बचा चालक

Giridih News: जिला मुख्यालय से डुमरी होते हुए रांची जानेवाली एनएच पर बराकर नदी पुल पर बुधवार की सुबह फिर हादसा हुआ. एक पिकअप वैन ने पुल की रेलिंग में धक्का मार दिया. इससे रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गयी. राहत की बात यह रही कि रेलिंग से टकराकर वैन रुक गयी. इससे चालक बाल-बाल बच गया.

बताया जाता है कि वैन गिरिडीह से डुमरी की ओर जा रही थी. पुल पर आते ही वाहन का टायर फिसलने लगा. वाहन रफ्तार में था, ऐसे में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और वाहन रेलिंग से टकरा गया. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि वाहन रेलिंग से टकराने के बाद पलट भी गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने खड़ा किया. वहीं, ड्राइवर ने वाहन के पलटने की बात से इंकार किया है. कहा कि विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने में यह घटना हुई.

आठ दिन पूर्व गिरा था टेलर

आठ दिनों पूर्व इसी पुलि पर एक टेलर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया था. चालक केबिन से निकलकर रात भर ट्रक के चक्का पर बैठा रहा. सुबह में लोगों से उसे बाहर निकाला. दो वर्ष पूर्व इसी पुल से बस गिर गयी थी. इसमें कुछ लोगों की मौत हो गयी थी.

पुल पर स्किट करता है चक्का

पुल से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि सड़क एकदम चिकनी हो गयी है. सड़क मे लगे गिट्टी उखड़ गये हैं. गति तेज रहने पर चक्का स्किट करता है और वाहन पर नियंत्रण नहीं रहता है और दुर्घटना हो जाती है. इधर, लगातार बारिश से पुल पर जल जमाव हो गया है. इसके कारण भी परेशानी हो रही है.

रेलिंग कई जगहों पर है टूटा

पुल पर कई बार दुर्घटना हो चुकी है. कई जगहों पर रेलिंग भी टूट चुकी है. इसे बीच-बीच में बनाया गया है. बुधवार को दुर्घटना के बाद मेंटेनेंस का काम देख रहे लोगों ने बराकर पहुंचकर रेलिंग की मापी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel