मृतक कारू रजक की पत्नी मनीषा देवी ने बताया कि कारू सरिया में राज मिस्त्री का काम करता था. होली के एक दिन पहले वह घर आया था. इसके बाद से वह काफी परेशान दिख रहा थे. पूछने पर पत्नी को बताया था कि काम करवाने के बाद उसे पैसा नहीं दिया गया. इसे लेकर ठेकेदार के साथ झगड़ा भी हुआ था. मृतक की पत्नी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे घर में कोई नहीं था. सभी लोग बाजार गये हुए थे. वापस घर आए तो देखा कि कारू बेड पर पड़ा था. बगल में जहर का बोतल भी था. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके दो छोटे-छोटे बच्चों में एक छह साल की बच्ची और एक चार साल का बेटा है. कारू घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था. पुलिस प्रशासन से मामले में जांच कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. इधर मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

